जय माँ
मित्रो, नववर्ष आ रहा है। हम ऐसा क्या करे की पूरा वर्ष ही हम सभी के लिए आनंदमय हो।
आज का ये प्रयोग छोटा है परंतु पुरे वर्ष को सुखमय बना देगा।
2016 के हर सोमवार को पारद शिवलिंग का पहले कच्चे दूध से एवम् इसके बाद मीठे दही से भगवन अघोरेस्वर का अभिषेक करे।
आपकी राशि कोई भी हो,कोई भी दशा आदि चल रही हो आपका पूरा वर्ष इस उपाय मात्र से आनंद से परिपूर्ण हो जायेगा।
आप सभी के लिए आने वाला वर्ष सुखमय हो।
भगवती की असीम अनुकम्पा से
भगवती प्रणाम.....!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें