add 1

मंगलवार, 5 जनवरी 2016

मिट्टी का चमत्कारी प्रयोग



जय माँ
सुख,सौभाग्य, आरोग्य,वैभव,आदि की प्राप्ति हेतु आज का प्रयोग है। मंदिर की मिट्टी आपको ऐसा लाभ भी दे सकती है ये देख कर आप आश्चर्य करेगे। सहज,किन्तु विलक्षण प्रयोग आपको पूर्ण सफलता प्रदान करेगा।
मंगलवार के दिन सुबह बरगद के पेड़ के जड़ के पास से थोड़ी से मिटटी एवं ऐसी तरह से केले के पेड़ से थोड़ी मिटटी लेकर घर आ जाए
ध्यान रहे की यदि केले का पेड़ घर में हो तो भी मिटटी कहि बहार से ही लानी है , घर की मिटटी काम नही आएगी
अब घर आकर पूजा स्थान में किसी चाँदी के पात्र में दोनों मिटटी गंगाजल मिला कर  मिला ले और रोज़ इसका तिलक किया करे
हर पूर्णिमा को फिर से नई मिटटी लावे और यदि पुरानी मिटटी बच गयी होतो ऐसे जल परवाह कर देवे
या पीपल के निचे छोड़ देवे
ये तिलक आपको मानसिक शांति , आरोग्यता , एवं सुख समृद्धि प्रदान करेगा ...

माँ सभी का कल्याण करे 

भगवती प्रणाम .....!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें