add 1

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

राशि-भाग्यम

 राशि-भाग्यम " भारत की पहली ऐसी हिंदी मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ आपको ज्योतिष, तंत्र, वास्तु, ग्रह, रसतंत्र, आदि के साथ साथ अपनी समस्याओं के अनुसार अपनी मनपसंद जन्म कुंडली बनवाने की सुविधा प्राप्त होती है, वो भी लागत मात्र में। 
जैसी आपकी समस्या, वैसी आपकी कुंडली। जैसे:- करियर रिपोर्ट, वैवाहिक जीवन पर रिपोर्ट, अपने जन्म कुंडली के आधार पर रत्न रिपोर्ट, मंगल और मांगलिक रिपोर्ट ओर भी बहुत कुछ। 


आपकी जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान के आधार पर आपकी व्यक्तिगत रिपोर्ट को बनाया जाता है। आपकी समस्या का ज्योतिषीय आधार पर गहन अध्ययन किया जाता है, ओर फिर आपको ऐसे सटीक एवम सरल उपाय ओर समाधान बताए जाते है, जिससे आप कम समय में अपनी समस्या से मुक्ति पा सके। 


इसके अतिरिक्त " राशि-भाग्यम " पर आपको ज्योतिष एवम तंत्र के अनेकों लेख, प्रयोग, उपाय, साधना देखने को मिलते है जो अत्यंत सरल,सुगम एवम अनुभुत है, जिनका उपयोग सदा से होता आया है और लाखों लोगों ने उससे लाभ प्राप्त किया है। यदि आपको किसी भी तरह की कोई शंका है तो " राशि-भाग्यम " के द्वारा आप सीधे हमसे जुड़ सकते है। 




" राशि-भाग्यम " को अभी इंस्टॉल करें और अनुभव करें ज्योतिष एवम तंत्र के सही, सटीक, एवम अद्भुत दुनिया से। 






Visit the website


मंगलवार, 16 जुलाई 2019

कर्ज और वार का संबंध


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को कर्ज का कारक ग्रह माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को कर्ज लेना निषेध माना गया है। वहीं  बुधवार को कर्ज देना अशुभ है क्योंकि बुधवार को दिया गया कर्ज कभी नही मिलता। मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता तथा उस व्यक्ति की संतान भी इस वजह परेशानियां उठाती हैं।








  • सोमवार- सोमवार की अधिष्ठाता देवी पार्वती हैं। यह चर संज्ञक और शुभ वार है। इस वार को किसी भी प्रकार का कर्ज लेने-देने में हानि नहीं होती है।


  • मंगलवार- मंगलवार के देवता कार्तिकेय हैं। यह उग्र एवं क्रूर वार है। इस वार को कर्ज लेना शास्त्रों में निषेध बताया गया है। इस दिन कर्ज लेने के बजाए पुराना कर्ज हो तो चुका देना चाहिए।


  • बुधवार- बुधवार के देवता विष्णुहैं। यह मिश्र संज्ञक शुभ वार है, मगर ज्योतिष की भाषा में इसे नपुंसक वार माना गया है। यह गणेशजी का वार है। इस दिन कर्ज देने से बचना चाहिए।


  • गुरुवार- गुरुवार के देवता ब्रह्माहैं। यह लघु संज्ञक शुभ वार है। गुरुवार को किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए, लेकिन इस दिन कर्ज लेने से कर्ज जल्दी उतरता है।


  • शुक्रवार- शुक्रवार के देवता इन्द्र हैं। यह मृदु संज्ञक और सौम्य वार है। कर्ज लेने-देने दोनों दृष्टि से अच्छा वार है।


  • शनिवार- शनिवार के देवता काल हैं। यह दारुण संज्ञक क्रूर वार है। स्थिर कार्य करने के लिए ठीक है, परंतु कर्ज लेन-देने के लिए ठीक नहीं है। कर्ज विलंब से चुकता है।


  • रविवार- रविवार के देवता शिव हैं। यह स्थिर संज्ञक और क्रूर वार है। रविवार को न तो कर्ज दें और न ही कर्ज लें।


कर्ज के पिंड से छुटकारा नहीं हो रहा हो तो प्रत्येक बुधवार को गणेशजी के सम्मुख तीन बार ‘ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र’ का पाठ करें और यथाशक्ति पूजन करें।


इस तरह के अन्य लेखों के लिए  नीचे दिए गए लिंक की सहायता से
  " राशि-भाग्यम " को इंस्टॉल करें। 


Visit the website