add 1

शनिवार, 2 जनवरी 2016

भगवती स्तुति

नव ग्रह , बारह राशियाँ , काली माँ के अधीन 
ऐसे इष्ट के ध्यान में , सदा ही रहिये लीन 

कालिका माँ मुंड मालिनी , खड़ग लियो रे हाथ 
चरण -शरण में जो आये , सर्वदा उनके साथ 

आदि -अनादि जड़ -चेतन इसी के माया रूप 
तीनो लोक सम्हालती , इसकी कला अनूप 

जय माँ 

भगवती प्रणाम ......!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें