add 1

रविवार, 3 जनवरी 2016

विवाह हेतु तंत्र प्रयोग




सियार सिंघी बहुत ही चमत्कारी होती है , इसे घर में रखने से सकारात्मक उर्जा का अनुभव होता है ! सियार सिंघी बालो का एक गुच्छा होता है ! असल में सियार के सिंघ नहीं होते परन्तु कुछ सियारों के नाक के ऊपर बालो का एक गुच्छा बन जाता है , धीरे धीरे वह कड़ा हो जाता है और सिंघ जैसा बन जाता है इसे सियार सिंघी कहते है और यह हजारों में से किसी एक के नाक पर होता है ! इसमें वशीकरण की अद्भुत शक्ति होती है , यदि इसे सिद्ध कर लिया जाए तो यह शक्ति हजारों गुना बढ़ जाती है ! इसके द्वारा आप किसी से भी अपना मनोवांछित काम करवा सकते है ! इसे सिद्ध करने की अनेकों विधियाँ है , पर यदि इसे होली या दिवाली के दिन सिद्ध किया जाए तो इसका चमत्कार बड़ी जल्दी नज़र आता है !

विवाह हेतु तांत्रिक प्रयोग

किसी भी मंगलवार के दिन पूर्व दिशा में मुह करके बैठे ! सामने एक बाजोट पर लाल कपडा बिछा लेवे !इस पर एक  सियार सिंघी को रख देवे ! इसकी पूजा करे , धुप -दीप करे , एवं शुद्ध घी का दीपक जलावें !
अब काली वैजयंती माला से इस मंत्र की ११ माला जाप करे ....प्रतेयक मंगलवार को यह प्रयोग करना चाहिए ! कभी कभी किसी दोष से विवाह में विलम्ब होता है तो फल थोड़ा देर से प्राप्त होता है !
परन्तु ये प्रयोग अचूक है ! ऐसे करने से कुछ समय में योग बनने लगते है !
मंत्र :

ओम कलीम कालिके , शिवप्रिये मम कार्य सिद्धिम करि करि स्वाहा

भगवती प्रणाम .....!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें