add 1

सोमवार, 4 जनवरी 2016

हनुमान जी का दिव्य प्रयोग:





जय माँ
आज वर्ष का प्रथम मंगलवार है। एक छोटा सा उपाय और पुरे वर्ष मंगलमय जीवन।
प्रातः काल 9 बजे से पूर्व अथवा सांय 6 से 7 के मध्य इस उपाय को करे। किसी भी हनुमान मंदिर ,जो मंदिर चौराहे के पास हो यदि वो मिल जाये तो अति शुभ है में हनुमान जी को 5 लौंग के बीड़े ( लौंग वाले पान )
5 बारीक़ बूंदी के लड्डू,एवम् 1 किलोग्राम लाल मसूर की दाल अर्पित करे। एक घी का दीपक एवम् धुप कपिराज को प्रदर्शित करें एवम् अपने इष्ट पाठ आदि करे।
आजनन्ये से अपने परिवार की मंगल कामना करे व् घर आ जाये।
श्री रामदूत बालाजी महाराज आपका कल्याण करे।



भगवती प्रणाम......!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें