add 1

शनिवार, 2 जनवरी 2016

"शिवपद"


आज का ये प्रयोग अपने आप में सरल, परंतु विलक्षण है
इस प्रयोग से भगवान शिव, देवाधिदेव महादेव का प्रिय बना जा सकता हैं...
और जब कोई स्वयं महादेव का ही प्रिय होतो फिर किसी बात की क्या फ़िक्र
प्रयोग: सोमवार से प्रारम्ब करें..,प्रातः काल ९ बजे से पहले शिवमंदिर मैं जाए!
अपने साथ एक आसन और एक रुद्राक्ष  की माला लेकर जाए!
शिवमंदिर में जाकर सर्वप्रथम महादेव को प्रणाम करें और फिर आसन पर बैठ कर इस मंत्र का ११ माला जाप करे ...

पुरषों के लिए मन्त्र : नमः शिवाय
महिलाएं : शिवाय नमः 
मंत्र पूरी तरह से ठीक है .. अत अपनी ओर से कुछ न लागए
जाप के बाद शिवमंदिर में झाड़ने-भुहारने का काम अवस्य करें और फिर वही से हाथ मुँह धोकर घऱ आ जाएं 
अब आप लोग सोचेंगे की इसमें ऐसा क्या विलक्षण है ??
आप लोगों को पता है की मेरे सारे प्रयोग अनुपम-अनुभूत्त- होते है, इस साधारण से लगने वाले प्रयोग में कितना आनंद ओर प्रभाव छुपा है, इसे आप लोग स्वयं अनुभव करें
और हा... एक ओर बात जिन लोगों को गुरु की तालाश हैं इस प्रयोग से
शिव कृपा से उन्हें सदगुरू की प्राप्ति होती हैं....

भगवती प्रणाम....!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें